-
मत्ती 13:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 उसने लोगों को एक और मिसाल दी, “स्वर्ग का राज राई के दाने की तरह है, जिसे एक आदमी ने लेकर अपने खेत में बो दिया।+ 32 दरअसल वह बीजों में सबसे छोटा होता है, मगर जब वह उगता है तो सब्ज़ियों के पौधों में सबसे बड़ा हो जाता है और एक पेड़ बन जाता है। यहाँ तक कि आकाश के पंछी आकर उसकी डालियों पर बसेरा करते हैं।”
-
-
मरकुस 4:30-32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 फिर उसने कहा, “हम परमेश्वर के राज को किसके जैसा बताएँ या क्या मिसाल देकर इसे समझाएँ? 31 वह राई के दाने की तरह है। जब यह दाना ज़मीन में बोया जाता है तो बीजों में सबसे छोटा होता है।+ 32 लेकिन बोने के बाद जब वह उगता है, तो सभी सब्ज़ियों के पौधों से बड़ा हो जाता है। उसमें ऐसी बड़ी-बड़ी डालियाँ निकलती हैं कि उसकी छाँव में आकाश के पंछी आकर बसेरा करते हैं।”
-