उत्पत्ति 17:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं अपना यह करार निभाऊँगा जो मैंने तुझसे और तेरे बाद पीढ़ी-पीढ़ी तक तेरे वंश* से किया है।+ यह सदा का करार है कि मैं तेरा और तेरे बाद तेरे वंश* का परमेश्वर होऊँगा। लैव्यव्यवस्था 26:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 तब मैं अपना वह करार याद करूँगा जो मैंने याकूब,+ इसहाक+ और अब्राहम+ से किया था। और मैं देश की हालत पर ध्यान दूँगा। भजन 106:45, 46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 उनकी खातिर वह अपना करार याद करता,उसका महान* अटल प्यार उसे उभारता और वह उन पर तरस खाता।*+ 46 जो उन्हें बंदी बना लेते थे,उन्हें वह उभारता कि वे उन पर तरस खाएँ।+
7 मैं अपना यह करार निभाऊँगा जो मैंने तुझसे और तेरे बाद पीढ़ी-पीढ़ी तक तेरे वंश* से किया है।+ यह सदा का करार है कि मैं तेरा और तेरे बाद तेरे वंश* का परमेश्वर होऊँगा।
42 तब मैं अपना वह करार याद करूँगा जो मैंने याकूब,+ इसहाक+ और अब्राहम+ से किया था। और मैं देश की हालत पर ध्यान दूँगा।
45 उनकी खातिर वह अपना करार याद करता,उसका महान* अटल प्यार उसे उभारता और वह उन पर तरस खाता।*+ 46 जो उन्हें बंदी बना लेते थे,उन्हें वह उभारता कि वे उन पर तरस खाएँ।+