यूहन्ना 12:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 जब तक रौशनी तुम्हारे साथ है, तब तक उस पर विश्वास करो और तुम रौशनी के बेटे+ कहलाओगे।” यीशु ये बातें कहने के बाद चला गया और उनसे छिप गया। इफिसियों 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 क्योंकि तुम भी एक वक्त पर अंधकार में थे, मगर अब तुम प्रभु के साथ एकता में होने की वजह से+ रौशनी में हो।+ रौशनी की संतानों के नाते चलते रहो 1 थिस्सलुनीकियों 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 इसलिए कि तुम सब रौशनी के बेटे और दिन के बेटे हो।+ हम न तो रात के हैं न ही अंधकार के।+
36 जब तक रौशनी तुम्हारे साथ है, तब तक उस पर विश्वास करो और तुम रौशनी के बेटे+ कहलाओगे।” यीशु ये बातें कहने के बाद चला गया और उनसे छिप गया।
8 क्योंकि तुम भी एक वक्त पर अंधकार में थे, मगर अब तुम प्रभु के साथ एकता में होने की वजह से+ रौशनी में हो।+ रौशनी की संतानों के नाते चलते रहो