-
लूका 24:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 तब उसने उनसे कहा, “अरे नासमझ लोगो, तुम्हें भविष्यवक्ताओं की सब बातों पर विश्वास करना इतना मुश्किल क्यों लग रहा है! 26 क्या मसीह के लिए यह ज़रूरी नहीं था कि वह ये सारे दुख झेले+ और फिर महिमा पाए?”+ 27 उसने मूसा की किताबों से लेकर सारे भविष्यवक्ताओं की किताबों तक,+ यानी पूरे शास्त्र में उसके बारे में जितनी भी बातें लिखी थीं, उन सबका मतलब उन्हें खोल-खोलकर समझाया।
-