-
मत्ती 21:28-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 तुम क्या सोचते हो? एक आदमी के दो बेटे थे। उसने पहले के पास जाकर कहा, ‘बेटा जा, आज अंगूरों के बाग में काम कर।’ 29 तब उस लड़के ने कहा, ‘मैं नहीं जाऊँगा,’ मगर बाद में उसे पछतावा हुआ और वह गया। 30 फिर दूसरे बेटे के पास जाकर पिता ने वही बात कही। बेटे ने पिता से कहा, ‘ठीक है, मैं जाऊँगा।’ मगर वह नहीं गया। 31 इन दोनों में से किसने अपने पिता की मरज़ी पूरी की?” उन्होंने कहा, “पहले ने।” यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ कि कर-वसूलनेवाले और वेश्याएँ तुमसे पहले परमेश्वर के राज में जा रहे हैं।
-