16कुछ समय बीतने पर यहोवा ने शमूएल से कहा, “तू कब तक शाऊल के लिए शोक मनाता रहेगा?+ मैंने उसे ठुकरा दिया है। वह आगे इसराएल का राजा नहीं रहेगा।+ तू सींग में तेल+ भरकर बेतलेहेम के रहनेवाले यिशै+ के घर जा क्योंकि मैंने उसके बेटों में से एक को राजा चुना है।”+
6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के राज्यपालों के लिए किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं, क्योंकि तुझी से एक राज करनेवाला निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की अगुवाई करेगा।’”+