14 वह पनाह साबित होगा,
लेकिन इसराएल के दोनों घरानों के लिए,
वह ऐसा पत्थर होगा जिससे वे ठोकर खाएँगे,
ऐसी चट्टान होगा जिससे वे टकराएँगे।+
यरूशलेम के रहनेवालों के लिए,
वह फंदा और जाल बनेगा।
15 कई लोग ठोकर खाएँगे, गिरेंगे, ज़ख्मी होंगे,
फँस जाएँगे और पकड़े जाएँगे।