26 मरे हुओं के ज़िंदा होने के बारे में, क्या तुमने मूसा की किताब में नहीं पढ़ा कि परमेश्वर ने झाड़ी के पास क्या कहा था, ‘मैं अब्राहम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर हूँ’?+ 27 वह मरे हुओं का नहीं बल्कि जीवितों का परमेश्वर है। तुम बड़ी गलतफहमी में हो।”+