मीका 7:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 क्योंकि बेटा अपने पिता को तुच्छ समझेगा,बेटी अपनी माँ के खिलाफ हो जाएगी+और बहू अपनी सास के।+एक आदमी के दुश्मन उसके अपने ही घराने के लोग होंगे।+ मरकुस 13:12, 13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यही नहीं, भाई, भाई को मरवाने के लिए सौंप देगा और पिता अपने बच्चे को। बच्चे अपने माँ-बाप के खिलाफ खड़े होंगे और उन्हें मरवा डालेंगे।+ 13 मेरे नाम की वजह से सब लोग तुमसे नफरत करेंगे।+ मगर जो अंत तक धीरज धरेगा,*+ वही उद्धार पाएगा।+ प्रेषितों 7:59 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 59 जब वे स्तिफनुस को पत्थर मार रहे थे, तो उसने यह प्रार्थना की, “हे प्रभु यीशु, मैं अपनी जान* तेरे हवाले करता हूँ।”
6 क्योंकि बेटा अपने पिता को तुच्छ समझेगा,बेटी अपनी माँ के खिलाफ हो जाएगी+और बहू अपनी सास के।+एक आदमी के दुश्मन उसके अपने ही घराने के लोग होंगे।+
12 यही नहीं, भाई, भाई को मरवाने के लिए सौंप देगा और पिता अपने बच्चे को। बच्चे अपने माँ-बाप के खिलाफ खड़े होंगे और उन्हें मरवा डालेंगे।+ 13 मेरे नाम की वजह से सब लोग तुमसे नफरत करेंगे।+ मगर जो अंत तक धीरज धरेगा,*+ वही उद्धार पाएगा।+
59 जब वे स्तिफनुस को पत्थर मार रहे थे, तो उसने यह प्रार्थना की, “हे प्रभु यीशु, मैं अपनी जान* तेरे हवाले करता हूँ।”