7 हारून+ जब हर दिन सुबह दीए ठीक करेगा,+ तो वेदी पर सुगंधित धूप जलाएगा+ ताकि वेदी से धुआँ उठे।+ 8 जब वह शाम के झुटपुटे के समय दीए जलाएगा तब भी वेदी पर धूप जलाएगा। यह यहोवा के सामने नियमित तौर पर चढ़ाया जानेवाला धूप का चढ़ावा है और यह पीढ़ी-दर-पीढ़ी चढ़ाया जाएगा।