वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • मत्ती 26:69-75
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 69 पतरस बाहर आँगन में बैठा हुआ था। तब एक दासी उसके पास आकर कहने लगी, “तू भी उस यीशु गलीली के साथ था!”+ 70 मगर उसने सबके सामने इनकार करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता तू क्या कह रही है।” 71 जब वह बाहर निकलकर आँगन के द्वार की तरफ गया, तो एक और लड़की ने उसे देखकर वहाँ मौजूद लोगों से कहा, “यह आदमी यीशु नासरी के साथ था।”+ 72 एक बार फिर वह शपथ खाकर इनकार करने लगा, “मैं उस आदमी को नहीं जानता!” 73 थोड़ी देर बाद आस-पास खड़े लोग पतरस के पास आकर उससे कहने लगे, “बेशक तू भी उनमें से एक है, तेरी बोली* तेरा राज़ खोल रही है।” 74 तब वह खुद को कोसने लगा और कसम खाकर कहने लगा, “मैं उस आदमी को नहीं जानता!” उसी घड़ी एक मुर्गे ने बाँग दी। 75 तब पतरस को यीशु की वह बात याद आयी, “मुर्गे के बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझे जानने से इनकार कर देगा।”+ और वह बाहर जाकर फूट-फूटकर रोने लगा।

  • मरकुस 14:66-72
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 66 जब पतरस नीचे आँगन में था, तो महायाजक की एक दासी आयी।+ 67 पतरस को आग तापते देख, वह उस पर नज़रें गड़ाकर बोली, “तू भी उस नासरी यीशु के साथ था।” 68 मगर उसने यह कहकर इनकार कर दिया, “न तो मैं उसे जानता हूँ न मुझे यह समझ आ रहा है कि तू क्या कह रही है।” तब वह बाहर फाटक* के पास चला गया। 69 वहाँ उस दासी ने उसे देखा और वहाँ खड़े लोगों से एक बार फिर कहा, “यह भी उनमें से एक है।” 70 पतरस फिर से इनकार करने लगा। थोड़ी देर बाद आस-पास खड़े लोग फिर से पतरस से कहने लगे, “बेशक तू भी उनमें से एक है क्योंकि तू एक गलीली है।” 71 मगर वह खुद को कोसने लगा और कसम खाकर कहने लगा, “मैं उस आदमी को नहीं जानता जिसकी तुम बात कर रहे हो!” 72 उसी घड़ी एक मुर्गे ने दूसरी बार बाँग दी+ और पतरस को यीशु की यह बात याद आयी, “मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझे जानने से इनकार कर देगा।”+ तब उससे और बरदाश्‍त नहीं हुआ और वह फूट-फूटकर रोने लगा।

  • यूहन्‍ना 18:18
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 वहाँ दास और पहरेदार खड़े थे, जो ठंड की वजह से लकड़ी जलाकर आग ताप रहे थे। पतरस भी उनके साथ खड़ा आग ताप रहा था।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें