35 यीशु ने सुना कि उन्होंने उस आदमी को निकालकर बाहर कर दिया है। उससे मिलने पर यीशु ने कहा, “क्या तू इंसान के बेटे पर विश्वास करता है?” 36 उस आदमी ने जवाब दिया, “साहब, वह कौन है ताकि मैं उस पर विश्वास करूँ?” 37 यीशु ने उससे कहा, “तूने उसे देखा है। दरअसल वही तुझसे बात कर रहा है।”