मत्ती 26:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 फिर वह थोड़ा आगे गया और मुँह के बल गिरकर यह प्रार्थना करने लगा,+ “मेरे पिता, अगर हो सके तो यह प्याला+ मेरे सामने से हटा दे। फिर भी मेरी मरज़ी नहीं बल्कि तेरी मरज़ी पूरी हो।”+ यूहन्ना 4:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यीशु ने उनसे कहा, “मेरा खाना यह है कि मैं अपने भेजनेवाले की मरज़ी पूरी करूँ+ और उसका काम पूरा करूँ।+ यूहन्ना 6:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 क्योंकि मैं अपनी मरज़ी नहीं, बल्कि अपने भेजनेवाले की मरज़ी पूरी करने+ के लिए स्वर्ग से नीचे आया हूँ।+
39 फिर वह थोड़ा आगे गया और मुँह के बल गिरकर यह प्रार्थना करने लगा,+ “मेरे पिता, अगर हो सके तो यह प्याला+ मेरे सामने से हटा दे। फिर भी मेरी मरज़ी नहीं बल्कि तेरी मरज़ी पूरी हो।”+
34 यीशु ने उनसे कहा, “मेरा खाना यह है कि मैं अपने भेजनेवाले की मरज़ी पूरी करूँ+ और उसका काम पूरा करूँ।+
38 क्योंकि मैं अपनी मरज़ी नहीं, बल्कि अपने भेजनेवाले की मरज़ी पूरी करने+ के लिए स्वर्ग से नीचे आया हूँ।+