यूहन्ना 7:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 फिर जब यीशु मंदिर में सिखा रहा था तो उसने ऊँची आवाज़ में कहा, “तुम मुझे जानते हो और यह भी जानते हो कि मैं कहाँ का हूँ। मैं अपनी मरज़ी से नहीं आया,+ बल्कि जिसने मुझे भेजा है वह सचमुच वजूद में है और तुम उसे नहीं जानते।+ यूहन्ना 13:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यीशु यह जानते हुए कि पिता ने सबकुछ उसके* हाथ में सौंप दिया है और वह परमेश्वर की तरफ से आया है और परमेश्वर के पास जा रहा है,+ यूहन्ना 16:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 मैं पिता की तरफ से इस दुनिया में आया हूँ। अब मैं यह दुनिया छोड़कर पिता के पास जा रहा हूँ।”+
28 फिर जब यीशु मंदिर में सिखा रहा था तो उसने ऊँची आवाज़ में कहा, “तुम मुझे जानते हो और यह भी जानते हो कि मैं कहाँ का हूँ। मैं अपनी मरज़ी से नहीं आया,+ बल्कि जिसने मुझे भेजा है वह सचमुच वजूद में है और तुम उसे नहीं जानते।+
3 यीशु यह जानते हुए कि पिता ने सबकुछ उसके* हाथ में सौंप दिया है और वह परमेश्वर की तरफ से आया है और परमेश्वर के पास जा रहा है,+