रोमियों 6:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अब पाप तुम्हारा मालिक न हो क्योंकि तुम कानून के अधीन नहीं+ बल्कि महा-कृपा के अधीन हो।+ रोमियों 6:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मगर अब तुम पाप से आज़ाद किए गए हो और परमेश्वर के दास बन गए हो। इसलिए तुम पवित्रता के फल पैदा कर रहे हो+ जिससे अंत में हमेशा की ज़िंदगी मिलती है।+ याकूब 1:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मगर जो इंसान आज़ादी दिलानेवाले खरे कानून को करीब से जाँचता* है+ और उसमें लगा रहता है, ऐसा इंसान सुनकर भूलता नहीं मगर उस पर चलता है और इससे वह खुशी पाता है।+
22 मगर अब तुम पाप से आज़ाद किए गए हो और परमेश्वर के दास बन गए हो। इसलिए तुम पवित्रता के फल पैदा कर रहे हो+ जिससे अंत में हमेशा की ज़िंदगी मिलती है।+
25 मगर जो इंसान आज़ादी दिलानेवाले खरे कानून को करीब से जाँचता* है+ और उसमें लगा रहता है, ऐसा इंसान सुनकर भूलता नहीं मगर उस पर चलता है और इससे वह खुशी पाता है।+