31 उसके निकल जाने के बाद यीशु ने कहा, “अब इंसान के बेटे की महिमा हुई है+ और उसके ज़रिए परमेश्वर की महिमा हुई है। 32 परमेश्वर खुद उसकी महिमा करेगा+ और बहुत जल्द ऐसा करेगा।
13 अब्राहम, इसहाक, याकूब और हमारे पुरखों के परमेश्वर+ ने अपने सेवक यीशु की महिमा की है,+ जिसे तुमने दुश्मनों के हवाले कर दिया था।+ तुमने पीलातुस के सामने उसे ठुकरा दिया, जबकि पीलातुस ने उसे छोड़ने का फैसला किया था।