10 मगर एलीशा उससे मिलने बाहर नहीं आया बल्कि एक दूत के हाथ यह कहला भेजा, “जाकर यरदन नदी+ में सात बार+ डुबकी लगा, तब तेरा शरीर दुरुस्त हो जाएगा और तू शुद्ध हो जाएगा।”
14 तब वह यरदन नदी पर गया और उसने सात बार उसमें डुबकी लगायी, ठीक जैसे सच्चे परमेश्वर के सेवक ने उससे कहा था।+ तब उसकी त्वचा एक छोटे लड़के की त्वचा जैसी हो गयी+ और वह शुद्ध हो गया।+