22 उसके माता-पिता ने ये बातें इसलिए कहीं क्योंकि वे यहूदी धर्म-अधिकारियों से डरते थे,+ इसलिए कि यहूदी मिलकर तय कर चुके थे कि अगर कोई यीशु को मसीह मानेगा, तो उसे सभा-घर से बेदखल कर दिया जाएगा।+
2 लोग तुम्हें सभा-घर से बेदखल कर देंगे।+ यही नहीं, ऐसा समय आ रहा है जब हर कोई जो तुम्हें मार डालेगा,+ यह सोचेगा कि उसने परमेश्वर की पवित्र सेवा की है।