17 यीशु ने ये बातें कहने के बाद स्वर्ग की तरफ नज़रें उठायीं और कहा, “पिता, वह घड़ी आ गयी है। अपने बेटे की महिमा कर ताकि तेरा बेटा तेरी महिमा करे।+ 2 तूने उसे सब इंसानों पर अधिकार दिया है+ ताकि तूने उसे जितने लोग दिए हैं,+ उन सबको वह हमेशा की ज़िंदगी दे सके।+