35 स्वर्गदूत ने उससे कहा, “परमेश्वर की पवित्र शक्ति तुझ पर आएगी+ और परम-प्रधान की शक्ति तुझ पर छा जाएगी। इसलिए जो पैदा होगा वह पवित्र+ और परमेश्वर का बेटा कहलाएगा।+
18 इस वजह से यहूदी उसे मार डालने के और भी मौके ढूँढ़ने लगे, क्योंकि उनके हिसाब से वह न सिर्फ सब्त का कानून तोड़ रहा था, बल्कि परमेश्वर को अपना पिता+ कहकर खुद को परमेश्वर के बराबर ठहरा रहा था।+