9 जब यीशु जा रहा था तो उसने एक आदमी को देखा जो जन्म से अंधा था। 2 चेलों ने उससे पूछा, “गुरु,+ किसने पाप किया था कि यह अंधा पैदा हुआ? इसने या इसके माता-पिता ने?” 3 यीशु ने जवाब दिया, “न तो इस आदमी ने पाप किया, न इसके माता-पिता ने। मगर यह इसलिए हुआ कि इसके मामले में परमेश्वर के काम ज़ाहिर हों।+