23 इस घटना के पूरे दो साल बाद अबशालोम ने अपनी भेड़ों के ऊन कतरने के मौके पर राजा के सभी बेटों को न्यौता दिया।+ उसके सेवक एप्रैम+ के पास बाल-हासोर में उसकी भेड़ों का ऊन कतर रहे थे।
19 अबियाह, यारोबाम का पीछा करता गया और उसने यारोबाम से कुछ शहर ले लिए। उसने बेतेल+ और उसके आस-पास के नगरों पर, यशाना और उसके आस-पास के नगरों पर और एप्रोन+ और उसके आस-पास के नगरों पर कब्ज़ा कर लिया।