-
प्रेषितों 26:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 और मैं इस राष्ट्र से और दूसरे राष्ट्रों से तेरी हिफाज़त करूँगा जिनके पास मैं तुझे भेज रहा हूँ।+ 18 मैं तुझे इसलिए भेज रहा हूँ ताकि तू उनकी आँखें खोले+ और उन्हें अंधकार से निकालकर+ उजाले में ले आए+ और शैतान के अधिकार से छुड़ाकर+ परमेश्वर के अधिकार में ले आए और वे मुझ पर विश्वास करके पापों की माफी पाएँ+ और उन लोगों के साथ विरासत पाएँ जो पवित्र ठहराए गए हैं।’
-
-
इफिसियों 2:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 यही नहीं, परमेश्वर ने तुम्हें ज़िंदा किया जबकि तुम अपने गुनाहों और पापों की वजह से मरे हुए थे।+ 2 और तुम अपने पापों में पड़े हुए थे और इस दुनिया*+ के तरीके से जीते थे। तुम उस राजा की मानते हुए चलते थे जो दुनिया की फितरत+ के अधिकार पर राज करता है।+ यह फितरत चारों तरफ हवा की तरह फैली हुई है और आज्ञा न माननेवालों पर असर करती है।
-