यूहन्ना 8:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 मैं वही कहता हूँ जो मैंने अपने पिता के पास रहकर देखा है,+ जबकि तुम वह करते हो जो तुमने अपने पिता से सुना है।” यूहन्ना 14:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्या तू यकीन नहीं करता कि मैं पिता के साथ एकता में हूँ और पिता मेरे साथ एकता में है?+ मैं जो बातें तुमसे कहता हूँ वे अपनी तरफ से नहीं कहता,+ बल्कि पिता जो मेरे साथ एकता में है, वही मेरे ज़रिए अपने काम कर रहा है।
38 मैं वही कहता हूँ जो मैंने अपने पिता के पास रहकर देखा है,+ जबकि तुम वह करते हो जो तुमने अपने पिता से सुना है।”
10 क्या तू यकीन नहीं करता कि मैं पिता के साथ एकता में हूँ और पिता मेरे साथ एकता में है?+ मैं जो बातें तुमसे कहता हूँ वे अपनी तरफ से नहीं कहता,+ बल्कि पिता जो मेरे साथ एकता में है, वही मेरे ज़रिए अपने काम कर रहा है।