यूहन्ना 14:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 और ऐसा होने से पहले मैं अभी से तुम्हें बता रहा हूँ ताकि जब ऐसा हो तो तुम यकीन कर सको।+ यूहन्ना 16:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 फिर भी मैंने तुमसे ये बातें इसलिए कहीं ताकि जब इनके होने का समय आए, तब तुम्हें याद आए कि मैंने ये बातें तुमसे कही थीं।+ मैंने ये बातें तुम्हें पहले नहीं बतायी थीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।
4 फिर भी मैंने तुमसे ये बातें इसलिए कहीं ताकि जब इनके होने का समय आए, तब तुम्हें याद आए कि मैंने ये बातें तुमसे कही थीं।+ मैंने ये बातें तुम्हें पहले नहीं बतायी थीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।