मत्ती 26:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जब वे खा रहे थे, तो उसने कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ, तुममें से एक मेरे साथ विश्वासघात करके मुझे पकड़वा देगा।”+ मरकुस 14:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 और जब वे खाना खा रहे थे,* तब यीशु ने कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ, तुममें से एक जो मेरे साथ खा रहा है, मेरे साथ विश्वासघात करके मुझे पकड़वा देगा।”+ लूका 22:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मगर देखो! मुझसे गद्दारी करनेवाले का हाथ मेरे साथ मेज़ पर है।+ यूहन्ना 6:70 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 70 यीशु ने उनसे कहा, “मैंने तुम बारहों को चुना था न?+ मगर तुममें से एक बदनाम करनेवाला* है।”+
21 जब वे खा रहे थे, तो उसने कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ, तुममें से एक मेरे साथ विश्वासघात करके मुझे पकड़वा देगा।”+
18 और जब वे खाना खा रहे थे,* तब यीशु ने कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ, तुममें से एक जो मेरे साथ खा रहा है, मेरे साथ विश्वासघात करके मुझे पकड़वा देगा।”+