मत्ती 5:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 उसी तरह तुम्हारी रौशनी लोगों के सामने चमके+ ताकि वे तुम्हारे भले काम+ देखकर स्वर्ग में रहनेवाले तुम्हारे पिता की महिमा करें।+ यूहन्ना 13:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 अगर तुम्हारे बीच प्यार होगा, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो।”+ फिलिप्पियों 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 और मैं यही प्रार्थना करता रहता हूँ कि सही ज्ञान+ और पैनी समझ+ के साथ तुम्हारा प्यार और भी बढ़ता जाए+ फिलिप्पियों 1:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 और नेकी के फलों से लद जाओ जो तुम यीशु मसीह की बदौलत पैदा कर पाओगे+ ताकि परमेश्वर की महिमा और तारीफ हो।
16 उसी तरह तुम्हारी रौशनी लोगों के सामने चमके+ ताकि वे तुम्हारे भले काम+ देखकर स्वर्ग में रहनेवाले तुम्हारे पिता की महिमा करें।+
9 और मैं यही प्रार्थना करता रहता हूँ कि सही ज्ञान+ और पैनी समझ+ के साथ तुम्हारा प्यार और भी बढ़ता जाए+
11 और नेकी के फलों से लद जाओ जो तुम यीशु मसीह की बदौलत पैदा कर पाओगे+ ताकि परमेश्वर की महिमा और तारीफ हो।