यूहन्ना 14:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 जो शांति मैं देता हूँ+ वह मैं तुम्हारे पास छोड़कर जा रहा हूँ। मैं तुम्हें यह शांति इस तरीके से नहीं देता जैसे दुनिया देती है। तुम्हारे दिल दुख से बेहाल न हों, न ही वे डर के मारे कमज़ोर पड़ें। इफिसियों 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 इसलिए कि मसीह ने हमारे लिए शांति कायम की है।+ उसी ने दोनों समूहों को एक किया+ और उनके बीच खड़ी उस दीवार को ढा दिया जो उन्हें अलग किए हुए थी।+
27 जो शांति मैं देता हूँ+ वह मैं तुम्हारे पास छोड़कर जा रहा हूँ। मैं तुम्हें यह शांति इस तरीके से नहीं देता जैसे दुनिया देती है। तुम्हारे दिल दुख से बेहाल न हों, न ही वे डर के मारे कमज़ोर पड़ें।
14 इसलिए कि मसीह ने हमारे लिए शांति कायम की है।+ उसी ने दोनों समूहों को एक किया+ और उनके बीच खड़ी उस दीवार को ढा दिया जो उन्हें अलग किए हुए थी।+