मत्ती 6:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जब हम पर परीक्षा आए तो हमें गिरने न दे,+ मगर हमें शैतान* से बचा।’*+ 2 थिस्सलुनीकियों 3:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मगर प्रभु विश्वासयोग्य है और वह तुम्हें मज़बूत करेगा और शैतान* से बचाए रखेगा। 1 यूहन्ना 5:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 हम जानते हैं कि हर वह इंसान जो परमेश्वर से पैदा हुआ है वह पाप करने में नहीं लगा रहता, मगर ऐसे इंसान की वह* हिफाज़त करता है जो परमेश्वर से पैदा हुआ है और शैतान* उस पर कब्ज़ा नहीं कर सकता।+
18 हम जानते हैं कि हर वह इंसान जो परमेश्वर से पैदा हुआ है वह पाप करने में नहीं लगा रहता, मगर ऐसे इंसान की वह* हिफाज़त करता है जो परमेश्वर से पैदा हुआ है और शैतान* उस पर कब्ज़ा नहीं कर सकता।+