दानियेल 9:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+ मत्ती 27:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 तब उसने बरअब्बा को रिहा कर दिया। मगर यीशु को उसने कोड़े लगवाए+ और काठ पर लटकाकर मार डालने के लिए सौंप दिया।+ मत्ती 27:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 जब उन्होंने उसका खूब मज़ाक उड़ा लिया, तो वह कपड़ा उतार दिया और उसी के कपड़े उसे पहना दिए। फिर वे उसे काठ पर ठोंकने के लिए ले गए।+ मरकुस 15:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तब पीलातुस ने भीड़ को खुश करने के लिए बरअब्बा को रिहा कर दिया और यीशु को कोड़े लगवाने के बाद,+ काठ पर लटकाकर मार डालने के लिए सौंप दिया।+ लूका 23:24, 25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 इसलिए पीलातुस ने यह फैसला सुनाया कि उनकी माँग पूरी की जाए। 25 उसने उस आदमी को तो रिहा कर दिया, जो बगावत और कत्ल के इलज़ाम में जेल में था और जिसकी लोग माँग कर रहे थे, जबकि उसने यीशु को उनके हवाले कर दिया ताकि वे उसके साथ जो चाहे करें।
26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+
26 तब उसने बरअब्बा को रिहा कर दिया। मगर यीशु को उसने कोड़े लगवाए+ और काठ पर लटकाकर मार डालने के लिए सौंप दिया।+
31 जब उन्होंने उसका खूब मज़ाक उड़ा लिया, तो वह कपड़ा उतार दिया और उसी के कपड़े उसे पहना दिए। फिर वे उसे काठ पर ठोंकने के लिए ले गए।+
15 तब पीलातुस ने भीड़ को खुश करने के लिए बरअब्बा को रिहा कर दिया और यीशु को कोड़े लगवाने के बाद,+ काठ पर लटकाकर मार डालने के लिए सौंप दिया।+
24 इसलिए पीलातुस ने यह फैसला सुनाया कि उनकी माँग पूरी की जाए। 25 उसने उस आदमी को तो रिहा कर दिया, जो बगावत और कत्ल के इलज़ाम में जेल में था और जिसकी लोग माँग कर रहे थे, जबकि उसने यीशु को उनके हवाले कर दिया ताकि वे उसके साथ जो चाहे करें।