5 साल के पहले महीने के 14वें दिन,+ शाम के झुटपुटे के समय यहोवा के लिए फसह मनाया जाएगा।+
6 इसी महीने के 15वें दिन यहोवा के लिए बिन-खमीर की रोटी का त्योहार होगा।+ तुम्हें सात दिन तक बिन-खमीर की रोटी खानी होगी।+ 7 पहले दिन तुम एक पवित्र सभा रखोगे।+ इस दिन तुम्हें मेहनत का कोई भी काम नहीं करना चाहिए।