10 मैं दाविद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा। वे मुझसे बिनती करेंगे और मेरी मंज़ूरी पाएँगे। वे उसे देखेंगे जिसे उन्होंने भेदा है+ और उसके लिए ऐसे रोएँगे जैसे इकलौते बेटे की मौत हो गयी हो। वे ऐसा भारी शोक मनाएँगे जैसे पहलौठा बेटा मर गया हो।