-
यूहन्ना 7:50-52पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
50 तब नीकुदेमुस ने, जो इन धर्म-अधिकारियों में से एक था और पहले यीशु के पास आया था, उनसे कहा, 51 “हमारा कानून तब तक एक आदमी को दोषी नहीं ठहराता जब तक कि पहले उसकी सुन न ले और यह न जान ले कि वह क्या कर रहा है। क्या ऐसा नहीं है?”+ 52 उन्होंने नीकुदेमुस से कहा, “कहीं तू भी तो गलील का नहीं? शास्त्र में ढूँढ़ और देख कि कोई भी भविष्यवक्ता गलील से नहीं आएगा।”*
-