यूहन्ना 13:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 यीशु का एक चेला, जिससे वह बहुत प्यार करता था,+ उसके सीने के पास टेक लगाए बैठा था। यूहन्ना 19:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 जब यीशु ने अपनी माँ को और उस चेले को जिससे वह बहुत प्यार करता था,+ पास खड़े देखा तो उसने अपनी माँ से कहा, “देख! तेरा बेटा!” यूहन्ना 21:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 यह वही चेला है+ जो इन बातों की गवाही देता है और जिसने ये बातें लिखी हैं और हम जानते हैं कि उसकी गवाही सच्ची है।
26 जब यीशु ने अपनी माँ को और उस चेले को जिससे वह बहुत प्यार करता था,+ पास खड़े देखा तो उसने अपनी माँ से कहा, “देख! तेरा बेटा!”
24 यह वही चेला है+ जो इन बातों की गवाही देता है और जिसने ये बातें लिखी हैं और हम जानते हैं कि उसकी गवाही सच्ची है।