8 तुमने मसीह को कभी नहीं देखा, फिर भी तुम उससे प्यार करते हो। तुम उसे अभी-भी नहीं देखते, फिर भी तुम उस पर विश्वास करते हो और ऐसी खुशी मनाते हो जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती और जो बहुत ही शानदार है 9 क्योंकि तुम्हें यकीन है कि अपने विश्वास की वजह से तुम्हें इनाम में उद्धार मिलेगा।+