भजन 101:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 कोई भी धोखेबाज़ मेरे घर में नहीं रहेगा,न कोई झूठा मेरी मौजूदगी में* खड़ा रहेगा। प्रेषितों 5:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 पतरस ने उससे कहा, “क्यों तुम दोनों ने मिलकर तय किया कि तुम यहोवा* की पवित्र शक्ति की परीक्षा लो? देख! तेरे पति को दफनानेवाले दरवाज़े पर हैं और अब वे तुझे भी उठाकर ले जाएँगे।” इफिसियों 4:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसलिए जब तुमने छल-कपट को खुद से दूर कर दिया है, तो अब तुममें से हर कोई अपने पड़ोसी से सच बोले,+ क्योंकि हम एक ही शरीर के अलग-अलग अंग हैं।+ कुलुस्सियों 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 एक-दूसरे से झूठ मत बोलो।+ पुरानी शख्सियत* को उसकी आदतों समेत उतार फेंको+
9 पतरस ने उससे कहा, “क्यों तुम दोनों ने मिलकर तय किया कि तुम यहोवा* की पवित्र शक्ति की परीक्षा लो? देख! तेरे पति को दफनानेवाले दरवाज़े पर हैं और अब वे तुझे भी उठाकर ले जाएँगे।”
25 इसलिए जब तुमने छल-कपट को खुद से दूर कर दिया है, तो अब तुममें से हर कोई अपने पड़ोसी से सच बोले,+ क्योंकि हम एक ही शरीर के अलग-अलग अंग हैं।+