यशायाह 54:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इसलिए तुम्हारे खिलाफ उठनेवाला कोई भी हथियार कामयाब नहीं होगा,+तुम पर दोष लगानेवाली हर ज़बान झूठी साबित होगी। यही यहोवा के सेवकों की विरासत हैऔर मैं उन्हें नेक ठहराता हूँ।” यह ऐलान यहोवा ने किया है।+ लूका 21:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इसलिए कि मैं तुम्हें ऐसे शब्द और ऐसी बुद्धि दूँगा कि सब विरोधी साथ मिलकर भी तुम्हारा मुकाबला नहीं कर पाएँगे, न ही जवाब में कुछ कह पाएँगे।+ प्रेषितों 6:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए भाइयो, अपने बीच से ऐसे सात आदमी चुनो जिनका तुम्हारे बीच अच्छा नाम हो+ और जो पवित्र शक्ति और बुद्धि से भरपूर हों+ ताकि हम उन्हें इस ज़रूरी काम की देखरेख के लिए ठहराएँ।+
17 इसलिए तुम्हारे खिलाफ उठनेवाला कोई भी हथियार कामयाब नहीं होगा,+तुम पर दोष लगानेवाली हर ज़बान झूठी साबित होगी। यही यहोवा के सेवकों की विरासत हैऔर मैं उन्हें नेक ठहराता हूँ।” यह ऐलान यहोवा ने किया है।+
15 इसलिए कि मैं तुम्हें ऐसे शब्द और ऐसी बुद्धि दूँगा कि सब विरोधी साथ मिलकर भी तुम्हारा मुकाबला नहीं कर पाएँगे, न ही जवाब में कुछ कह पाएँगे।+
3 इसलिए भाइयो, अपने बीच से ऐसे सात आदमी चुनो जिनका तुम्हारे बीच अच्छा नाम हो+ और जो पवित्र शक्ति और बुद्धि से भरपूर हों+ ताकि हम उन्हें इस ज़रूरी काम की देखरेख के लिए ठहराएँ।+