-
उत्पत्ति 46:29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 तो यूसुफ ने अपना रथ तैयार करवाया और अपने पिता इसराएल से मिलने गोशेन गया। जब वह अपने पिता के सामने आया, तो उसने फौरन पिता को गले लगाया और कुछ समय तक रोता रहा।
-
-
व्यवस्थाविवरण 26:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 फिर तू अपने परमेश्वर यहोवा के सामने यह ऐलान करना, ‘मेरा पिता अरामी+ था और जगह-जगह परदेसी बनकर रहा था।* वह अपने घराने के साथ मिस्र गया+ और वहाँ परदेसी बनकर रहा। उस वक्त उसके घराने में बहुत कम लोग थे।+ मगर आगे चलकर वहाँ उसके वंशजों की गिनती बढ़कर बेशुमार हो गयी और उनसे एक महान और ताकतवर राष्ट्र बना।+
-