निर्गमन 19:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर मूसा ऊपर पहाड़ पर सच्चे परमेश्वर के पास गया।+ पहाड़ पर से यहोवा ने मूसा से कहा, “तू याकूब के घराने से, इसराएलियों से कहना: व्यवस्थाविवरण 5:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 इसलिए हमारा परमेश्वर यहोवा जो कहता है उसे सुनने के लिए अब तू ही उसके पास जा। फिर तू आकर हमें बताना कि हमारे परमेश्वर यहोवा ने तुझे क्या-क्या बताया है। हम तुझसे सुन लेंगे और उसके मुताबिक करेंगे।’+
3 फिर मूसा ऊपर पहाड़ पर सच्चे परमेश्वर के पास गया।+ पहाड़ पर से यहोवा ने मूसा से कहा, “तू याकूब के घराने से, इसराएलियों से कहना:
27 इसलिए हमारा परमेश्वर यहोवा जो कहता है उसे सुनने के लिए अब तू ही उसके पास जा। फिर तू आकर हमें बताना कि हमारे परमेश्वर यहोवा ने तुझे क्या-क्या बताया है। हम तुझसे सुन लेंगे और उसके मुताबिक करेंगे।’+