-
प्रेषितों 26:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 और मैंने यरूशलेम में ऐसा ही किया। मैंने प्रधान याजकों से अधिकार पाकर बहुत-से पवित्र जनों को जेलों में बंद कर दिया+ और जब उन्हें मौत की सज़ा देने की बात चलती, तो मैं भी हामी भरता था। 11 मैंने हर सभा-घर में जाकर उन्हें कितनी ही बार सज़ा दिलायी ताकि वे मजबूर होकर अपना विश्वास छोड़ दें। मैं उनके खिलाफ गुस्से से इस कदर पागल हो गया था कि दूसरे शहरों में भी जाकर उन पर ज़ुल्म ढाने लगा।
-
-
1 तीमुथियुस 1:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 हमारे प्रभु मसीह यीशु का मैं एहसान मानता हूँ जिसने मुझे शक्ति दी है क्योंकि उसने मुझे विश्वासयोग्य मानकर अपनी सेवा के लिए ठहराया है,+ 13 हालाँकि पहले मैं परमेश्वर की निंदा करनेवाला और ज़ुल्म ढानेवाला और गुस्ताख था।+ फिर भी मुझ पर दया की गयी क्योंकि मैंने यह सब अनजाने में किया और मुझमें विश्वास नहीं था।
-