30 जब वह उनके साथ खाने पर बैठा,* तो उसने रोटी ली और प्रार्थना में धन्यवाद देकर उसे तोड़ा और उन्हें देने लगा।+31 तब उनकी आँखें खुल गयीं और वे उसे पहचान गए। मगर वह उनके सामने से गायब हो गया।+
13 यीशु ने रोटी ली और उन्हें दी। फिर उसने मछलियाँ भी उन्हें दीं। 14 इस तरह यीशु मरे हुओं में से ज़िंदा होने के बाद तीसरी बार+ अपने चेलों को दिखायी दिया।