11 मैं तो तुम्हारे पश्चाताप की वजह से तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूँ।+ मगर जो मेरे बाद आनेवाला है, वह मुझसे कहीं शक्तिशाली है। मैं उसकी जूतियाँ उतारने के भी लायक नहीं हूँ।+ वह तुम लोगों को पवित्र शक्ति से और आग से बपतिस्मा देगा।+
16 यूहन्ना ने उन सबसे कहा, “मैं तो तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूँ। मगर जो आनेवाला है वह मुझसे कहीं शक्तिशाली है। मैं उसकी जूतियों के फीते खोलने के भी लायक नहीं।+ वह तुम लोगों को पवित्र शक्ति से और आग से बपतिस्मा देगा।+