प्रेषितों 2:47 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 47 वे परमेश्वर की तारीफ करते और सब लोग उनसे खुश थे। यहोवा* हर दिन ऐसे और भी लोगों को उनमें शामिल करता गया, जिन्हें वह उद्धार दिला रहा था।+ प्रेषितों 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मगर जिन लोगों ने वह भाषण सुना था, उनमें से बहुतों ने विश्वास किया और चेलों में आदमियों की गिनती करीब 5,000 तक पहुँच गयी।+ प्रेषितों 5:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 और-तो-और प्रभु पर विश्वास करनेवाले आदमी-औरत बड़ी तादाद में उनमें शामिल होते रहे।+ प्रेषितों 9:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 इसके बाद सारे यहूदिया, गलील और सामरिया में मंडली के लिए शांति का दौर शुरू हुआ+ और वह विश्वास में मज़बूत होती गयी। मंडली यहोवा* का डर मानती रही और पवित्र शक्ति+ से दिलासा पाती रही और उसमें बढ़ोतरी होती गयी।
47 वे परमेश्वर की तारीफ करते और सब लोग उनसे खुश थे। यहोवा* हर दिन ऐसे और भी लोगों को उनमें शामिल करता गया, जिन्हें वह उद्धार दिला रहा था।+
4 मगर जिन लोगों ने वह भाषण सुना था, उनमें से बहुतों ने विश्वास किया और चेलों में आदमियों की गिनती करीब 5,000 तक पहुँच गयी।+
31 इसके बाद सारे यहूदिया, गलील और सामरिया में मंडली के लिए शांति का दौर शुरू हुआ+ और वह विश्वास में मज़बूत होती गयी। मंडली यहोवा* का डर मानती रही और पवित्र शक्ति+ से दिलासा पाती रही और उसमें बढ़ोतरी होती गयी।