-
प्रेषितों 17:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 नतीजा यह हुआ कि उनमें से कुछ विश्वासी बन गए और पौलुस और सीलास के साथ हो लिए।+ इनके अलावा, परमेश्वर की उपासना करनेवाले यूनानियों की एक बड़ी भीड़ ने भी विश्वास किया। इनमें कई जानी-मानी औरतें भी थीं।
5 मगर यह देखकर यहूदी जलन से भर गए+ और अपने साथ बाज़ार के कुछ आवारा बदमाशों को लेकर एक दल बना लिया और शहर भर में हंगामा करने लगे। उन्होंने यासोन के घर पर धावा बोल दिया ताकि पौलुस और सीलास को इस पागल भीड़ के हवाले कर दें।
-