19 अगर तुम दुनिया के होते तो दुनिया तुम्हें पसंद करती क्योंकि तुम उसके अपने होते। मगर तुम दुनिया के नहीं हो+ बल्कि मैंने तुम्हें दुनिया से चुन लिया है, इसलिए दुनिया तुमसे नफरत करती है।+
17 तो अगर हम उसके बच्चे हैं, तो वारिस भी हैं। हाँ, परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं,+ बशर्ते हम उसके साथ दुख झेलें+ ताकि हम उसके साथ महिमा भी पाएँ।+