प्रेषितों 10:44, 45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 पतरस ये बातें बोल ही रहा था कि तभी पवित्र शक्ति उन सभी लोगों पर उतरी जो वचन सुन रहे थे।+ 45 पतरस के साथ आए सभी विश्वासी भाई, जिनका खतना हो चुका था,* वे दंग रह गए क्योंकि पवित्र शक्ति का मुफ्त वरदान, गैर-यहूदियों को भी दिया जा रहा था। प्रेषितों 11:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मगर जब मैंने बोलना शुरू किया, तो उन पर पवित्र शक्ति उतरी, ठीक जैसे शुरूआत में हम पर उतरी थी।+
44 पतरस ये बातें बोल ही रहा था कि तभी पवित्र शक्ति उन सभी लोगों पर उतरी जो वचन सुन रहे थे।+ 45 पतरस के साथ आए सभी विश्वासी भाई, जिनका खतना हो चुका था,* वे दंग रह गए क्योंकि पवित्र शक्ति का मुफ्त वरदान, गैर-यहूदियों को भी दिया जा रहा था।