प्रेषितों 13:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 वहाँ जब सबके सामने कानून और भविष्यवक्ताओं की किताबें पढ़कर सुनायी गयीं,+ तो इसके बाद सभा-घर के अधिकारियों ने पौलुस और उसके साथियों को यह कहकर बुलवाया, “भाइयो, अगर लोगों की हिम्मत बँधाने के लिए तुम्हारे पास कहने को कुछ हो तो कहो।” 2 कुरिंथियों 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 असल में, आज के दिन तक जब कभी मूसा की किताबें पढ़कर सुनायी जाती हैं,+ तो उनके दिलों पर परदा पड़ा रहता है।+
15 वहाँ जब सबके सामने कानून और भविष्यवक्ताओं की किताबें पढ़कर सुनायी गयीं,+ तो इसके बाद सभा-घर के अधिकारियों ने पौलुस और उसके साथियों को यह कहकर बुलवाया, “भाइयो, अगर लोगों की हिम्मत बँधाने के लिए तुम्हारे पास कहने को कुछ हो तो कहो।”
15 असल में, आज के दिन तक जब कभी मूसा की किताबें पढ़कर सुनायी जाती हैं,+ तो उनके दिलों पर परदा पड़ा रहता है।+