28 इसके बाद मैं हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा+
और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे,
तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे,
तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे।+
29 उन दिनों मैं अपने दास-दासियों पर भी
अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा।
30 मैं आकाश में और धरती पर अजूबे दिखाऊँगा,
खून, आग और धुएँ का बादल।+
31 यहोवा के बड़े भयानक दिन के आने से पहले,
सूरज पर अँधेरा छा जाएगा और चाँद खून जैसा लाल हो जाएगा।+
32 और जो कोई यहोवा का नाम पुकारता है वह उद्धार पाएगा,+
क्योंकि जैसे यहोवा ने कहा है, सिय्योन पहाड़ पर और यरूशलेम में वे लोग होंगे जो बच जाएँगे,+
वे लोग जिन्हें यहोवा बुलाता है।”