31 तुम उनके पास न जाना जो मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करते हैं+ और न ही भविष्य बतानेवालों से पूछताछ करना+ ताकि तुम उनकी वजह से अशुद्ध न हो जाओ। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
6 अगर कोई ऐसे इंसान के पास जाता है जो मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करता है+ या भविष्य बताता है,+ तो वह मेरे साथ विश्वासघात* करता है। मैं बेशक उसके खिलाफ हो जाऊँगा और उसे मौत की सज़ा दूँगा।+