प्रेषितों 18:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 अपुल्लोस नाम का एक यहूदी,+ जिसका जन्म सिकंदरिया शहर में हुआ था, इफिसुस आया। वह बात करने में माहिर था और शास्त्र का अच्छा ज्ञान रखता था। 1 कुरिंथियों 3:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 अपुल्लोस क्या है? और हाँ, पौलुस क्या है? सिर्फ सेवक हैं,+ ठीक जैसे प्रभु ने हरेक को सेवा सौंपी है और जिनके ज़रिए तुम विश्वासी बने हो। 6 मैंने लगाया,+ अपुल्लोस ने पानी देकर सींचा+ लेकिन परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।
24 अपुल्लोस नाम का एक यहूदी,+ जिसका जन्म सिकंदरिया शहर में हुआ था, इफिसुस आया। वह बात करने में माहिर था और शास्त्र का अच्छा ज्ञान रखता था।
5 अपुल्लोस क्या है? और हाँ, पौलुस क्या है? सिर्फ सेवक हैं,+ ठीक जैसे प्रभु ने हरेक को सेवा सौंपी है और जिनके ज़रिए तुम विश्वासी बने हो। 6 मैंने लगाया,+ अपुल्लोस ने पानी देकर सींचा+ लेकिन परमेश्वर उसे बढ़ाता रहा।